AADHAAR CARD UPDATE NEW DEADLINE : 14 SEPTEMBER 2023

AADHAR CARD

UPDATE DEADLINE :

आधार कार्ड अपडेट 20 दिन

पहले करे नही तो चुकानी

पडेगी फीस

Aadhaar Card Update भारत में आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में काम आ रहा है। आज के वक्त में आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है । अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से भी ज्यादा पुराना होगा और आपने उसे अभी तक अपडेट हि नहीं किया होगा तो आपको ये काम जल्द ही मतलब 14 सितंबर तक कर लेना चाहिए। आप आधार कार्ड को आधार सेंटर या फिर ऑनलाइन भी अपडेट करवा सकते हैं।


AADHAAR CARD UPDATE
AADHAAR CARD UPDATE


आपके आधार कार्ड में कोई भी बदलाव करना है तो अभी ऑनलाइन अपडेट करें क्योंकि अभी इस पर कोई शुल्क नहीं लग रहा है. लेकिन 20 दिन बाद डिटेल्स अपडेट करने या डॉक्यूमेंट अपलोड करने पर फीस चुकानी पड़ेगी. आधार प्राधिकरण से लोगों को अपना आधार अपडेट रखने की अपील/सलाह दि गयी है.

सरकारी योजनेच्या माहितीसाठी येथे क्लीक कराMazi Kanya Bhagyashree Yojana Marathi - माझी कन्या भाग्यश्री योजना 

अपडेट करणे के लिये बचे सिर्फ 20 दिन

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 14 मार्च 2023 को ऑनलाइन आधार डिटेल्स या दस्तावेज अपडेट करने की सेवा नि:शुल्क कर दी थी अब यह नि:शुल्क सेवा 14 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी, जो ये निः शुल्क सेवा खत्म होने के लिये अब सिर्फ 20 दिन ही बचे हैं. यदि किसीको भी आधार अपडेट करना है तो अभी तो मुफ्त कर सकते हैं. आधार प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि मुफ्त अपडेट सेवा केवल ऑनलाइन यानी myAadhaar पोर्टल पर हि उपलब्ध है. जब कि, फिजिकल आधार सेंटर्स पर 50 रुपये का शुल्क पहले की तरह ही लागू होगा.



ऑनलाइन से आधार में अपना नाम,पता और जन्मतिथि बदलने का आसान तरिका : 


आधार नंबर का उपयोग करके https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आया हुआ तथा भेजा गया वन टाइम पासवर्ड  यानी के OTP दर्ज करें.


'डॉक्यूमेंट अपडेट' पर क्लिक करें और आधार यूजर की डिटेल्स आपको दिखने लगेगी.

अब डिटेल्स सत्यापित करें और सही होने पर आप अगले हाइपर-लिंक पर क्लिक कर सकते है.

ड्रॉपडाउन लिस्ट से आइडेंटिटी प्रूफ और प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट चुनें.

उसके दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए उसी की प्रतियां अपलोड करें.

अपडेट और स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.