AADHAR CARD
UPDATE DEADLINE :
आधार कार्ड अपडेट 20 दिन
पहले करे नही तो चुकानी
पडेगी फीस
Aadhaar Card Update भारत में आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में काम आ रहा है। आज के वक्त में आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है । अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से भी ज्यादा पुराना होगा और आपने उसे अभी तक अपडेट हि नहीं किया होगा तो आपको ये काम जल्द ही मतलब 14 सितंबर तक कर लेना चाहिए। आप आधार कार्ड को आधार सेंटर या फिर ऑनलाइन भी अपडेट करवा सकते हैं।
![]() |
AADHAAR CARD UPDATE |
आपके आधार कार्ड में कोई भी बदलाव करना है तो अभी ऑनलाइन अपडेट करें क्योंकि अभी इस पर कोई शुल्क नहीं लग रहा है. लेकिन 20 दिन बाद डिटेल्स अपडेट करने या डॉक्यूमेंट अपलोड करने पर फीस चुकानी पड़ेगी. आधार प्राधिकरण से लोगों को अपना आधार अपडेट रखने की अपील/सलाह दि गयी है.
सरकारी योजनेच्या माहितीसाठी येथे क्लीक करा : Mazi Kanya Bhagyashree Yojana Marathi - माझी कन्या भाग्यश्री योजना
अपडेट करणे के लिये बचे सिर्फ 20 दिन
ऑनलाइन से आधार में अपना नाम,पता और जन्मतिथि बदलने का आसान तरिका :
आधार नंबर का उपयोग करके https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आया हुआ तथा भेजा गया वन टाइम पासवर्ड यानी के OTP दर्ज करें.
हि कोणत्याही सरकारी योजनेची अधिकृत वेबसाईट नाही तसेच कोणत्याही शासनाशी निगडित वेबसाईट नाही. तरीही कोणी या वेबसाईटला official वेबसाईट समजू नका. कोणीही कमेंट मध्ये आपला आधार कार्ड नंबर तसेच मोबाईल नंबर टाकू नका किंवा वैयक्तिक माहिती सांगू नका. आम्ही कोणत्याही सरकारी योजनेतील तक्रारींवर लक्ष देऊ शकत नाही. तसेच या संकेतस्थळावर प्रकाशित केलेल्या माहितीबद्दल अधिकृत माहिती आपल्याला हवी असल्यास official वेबसाईटला संपर्क करा अशी मी विनंती करतो. धन्यवाद!